Firozabad news : काले कानून को लेकर वाहन चालकों ने चक्का जाम कर सबसे पहले शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहा पर जाम लगा दिया। उसके बाद वाहन चालकों ने सुभाष तिराहा पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वाहन चालकों को खदेड़ दिया। शाम ढाई बजे के करीब आरौज की पुलिया नेशनल हाइवे पर मैक्स चालको ने जाम लगा दिया। वाहन चालकों ने वाहनों को हाइवे पर खड़ा कर दिया। जाम करीब बीस मिनट तक लगा रहा। जिससे वाहनों की दोनों ओर से कतारें लग गई। जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वाहन चालकों पर बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालक वहां से भागने लगे। उसके बाद यातायात शुचारु हो सका।
रूपसपुर पर जाम लगाने वालों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग –
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के एनएच टू रूपसपुर के पास वाहन चालकों ने सुबह जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने काले कानून का विरोध करते हुए नारेबाजी की। जाम की सूचना पर सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, मक्खनपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान मय पुलिस फोर्स के पहुँचे । इसके बाद जाम ना खोलने वालों पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई यात्री भी पुलिस की लाठीचार्ज की चपेट में आ गए। उसके बाद जाम खुला। एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा का कहना है कि वाहन चालकों के द्वारा जाम लगाया गया । लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा । पुलिस द्वारा उसे खुलवाया गया ।