1 min read
केंद्र द्वारा बनाए कानून के विरोध में वाहन चालकों ने किया चक्का जाम
Firozabad / Shikohabad news : हाल ही में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नया कानून पास किया है , जिसमें वाहन चालक को 10 साल सजा व 7 लाख के जुर्माने का प्रावधान किया है। केंद्र के कड़े कानून के विरोध को लेकर रोडवेज चालकों व अन्य वाहन चालकों ने वाहनों का चक्का जाम कर दिया । रोड़वेज डिपो के चालकों ने बसों को डिपो पर खड़ा कर दिया। उसके बाद सुभाष तिराहे व मैनपुरी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। मैनपुरी चौराहे पर ट्रकों को आड़ा तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाम को खुलवाया ।
गरीब चालक कहां से भर पायेगा जुर्माना की राशि – चालक –
रोडवेज डिपो के चालको का कहना था कि केंद्र सरकार का काला कानून एक गरीब चालक के साथ बहुत बडी नाइंसाफी है । 8 से 10 हजार की नौकरी करने वाले चालक बहुत गरीब होता हैं। ऐसे में वह नए कानून के तहत 7 लाख का जुर्माना कैसे भरेगा। कोई भी चालक नही चाहता कि हादसे में किसी की जान जाए। लेकिन कई बार दूसरे वाहन चालकों की गलती के कारण हादसे में जान जाती है। ऐसे में चालकों को 10 साल कैद भी झेलनी होगी। ऐसे में कोई भी चालक वाहनों को क्यों चलाएगा ?। यह काला कानून लाखों चालकों के लिए बर्बादी का कारण बनेगा । इसलिए सभी लोग कानून के विरोध में है। जब तक काला कानून वापस नही होगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं पूरे दिन विभिन्न स्थानों पर जाम लगते रहे तथा पुलिस जाम खुलवाने को दौड़ती रही।