Amroha news : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला परियोजना प्रबंधक की इकाई कृषक उत्पादक संगठन की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने जनपद के सभी विकास खंडों से आए हुए चयनित कृषक उत्पादन संगठनों की उनके उत्पादन में आने वाली समस्याओं शिकायतों को सुना और उपनिदेशक कृषि को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यान विभाग कृषक उत्पादक संगठनों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।प्रगतिशील किसानों को आगे लाएं और उन्हें प्रोसेसिंग संरक्षण प्रशिक्षण देकर गुणवत्ता युक्त उत्पाद तैयार करने के लिए प्रेरित करें। कहां की टमाटर की चटनी अचार मुरब्बा के यूनिट भी सभी विकास खण्डों में तैयार करें। कृषक उत्पादन संगठनों को प्रोसेसिंग के लिए तैयार करें आलू और केले के चिप्स तैयार करने की भी कृषक उत्पादक संगठन यूनिट लगाएं और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक उत्पादक संगठन अपने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें यदि गुणवत्ता सही रहेगी तो आपके उत्पादों की मांग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सकेगी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और विभिन्न उत्पादों के जुड़े हुए कृषक उत्पादक संगठन मौजूद रहे।