फूड फेस्ट मेले में बच्चों ने लगाई विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल 

Firozabad / Shikohabad news :एटा रोड हरीशंकर धाम स्थित ब्राइट राइडर्स पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पालिका की चैयरमैन रानी गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी राजीव गुप्ता, विशाल गुप्ता (नगर अध्यक्ष भाजपा), प्रमोद गुप्ता (हरिशंकर एंड  संस) थे । इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्टॉल लगाकर फूड फेस्ट का आयोजन किया । जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक फेस्ट देखने पहुंचे और विभिन्न व्यंजनों की खरीदारी भी की ।
         शिकोहाबाद नगर के एटा रोड हरीशंकर धाम स्थित ब्राइट राइडर्स पब्लिक स्कूल में फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर लव शर्मा व प्रिंसिपल दीपिका शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस फूड फेस्ट में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए । अलग-अलग कक्षा के बच्चे ग्रुप बनाकर अलग-अलग व्यंजनों के स्टॉल लगाये हुये थे। बाल मेले में बच्चों के स्टॉल में विभिन्न व्यंजन थे । इस अवसर पर स्कूल की प्रिसिंपल दीपिका शर्मा, शिक्षक निधि तिवारी, अंजू शर्मा, प्रतिभा यादव, कविता पालीवाल, प्रियंका यादव, प्रियंका वर्मा, निशा जैन, आरती राठौर, जानवी, मधू यादव, शालू श्रीवास्तव, चारुल यादव, ज्योति शर्मा, शिवानी सरीन, अंजली वर्मा, सोनम, शुभम अग्रवाल आदि थे ।
यहां से शेयर करें