Noida News: नोएडा। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में एनटीपीसी सेक्टर 24 मुख्यालय नोएडा पर किसानों का धरना शुक्रवार को 12 दिन भी यथापूर्वक जारी रहा । रात्रि में दो महिला एवं एक किसान की कड़ाके की ठंड के चलते तबीयत खराब हो गई तीनों को अस्पताल भेजा गया। कड़ाके की सर्दी में दिन-रात धरने पर बैठे महिला व पुरुषों में से तीन लोग शुक्रवार की रात्रि अत्यधिक ठंड के कारण बीमार होकर जिला अस्पताल में भरती कराई गये।
Noida News:
अध्यक्ष सुखवीर खलीपा ने कहा का किसान और हम अपनी जान की बाजी लगा देंगे, किंतु अपने अधिकार ,मान सम्मान ,स्वाभिमान की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। शुक्रवार की रात्रि ठंड के चलते महिला चदरी और उषा तथा हो राम नाम के किस की तबीयत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल भेजा गया।
सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना का जिम्मेदार शासन प्रशासन एनटीपीसी प्रशासन खुद होगा। जब तक इनका समाधान नहीं हो जाता धरना ऐसे ही चलता रहेगा।
Noida News: