Greater Noida News: शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत बनी रहस्य
1 min read

Greater Noida News: शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत बनी रहस्य

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) के हास्टल में नाइजीरिया छात्र विक्टर अल्फ्रेड मालुआ की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस को शक है कि हार्टअटैक से मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया है।
विक्टर शारदा यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। वह यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित हॉस्टल में ही रहते थे।

यह भी पढ़े : देश में यीडा सिटी बनेगी डेटा सेंटर का हब, प्राधिकरण जल्द लाएंगा स्कीम

 

रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए। बृहस्पतिवार सुबह नहीं उठने पर दोस्तों ने जगाने की कोशिश की। बिस्तर पर मृत अवस्था में मिलने की जानकारी वार्डन को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची। यूनिवर्सिटी के पीआर डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार का कहना है कि मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट में मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। छात्र की हार्टअटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

यहां से शेयर करें