Noida News: करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कासना स्थित जिला कार्यालय में वीरवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए डाढा निवासी गौरव भाटी को संगठन का युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन बहुत जल्द जिले में बेरोजगारी , समान शिक्षा व चिकित्सा की समस्या को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। जिसके लिए संगठन का प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगो को संगठन से जोड़ना है।
यह भी पढ़े : UP News: भगवान का जब बुलावा आता है तभी दर्शन होते हैं: अखिलेश
प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज कासना स्थित जिला कार्यालय पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का विस्तार करते हुए डाढा निवासी गौरव भाटी को युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष, ओमिक्रोन निवासी राम नागर को जिला महासचिव डाढा निवासी विनित राज भूषण को जिला प्रभारी, टीटू भाटी को जिला सचिव, अभिषेक भाटी को जिला मीडिया प्रभारी तथा विक्रांत भाटी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष गौरव भाटी सहित नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी ने शपथ पूर्वक कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे ईमानदारी से निभाएंगे।
बैठक का संचालन दिनेश नागर ने किया
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, यतेंद्र नागर, राकेश नागर, हरीश भाटी, सतेंद्र कपसिया, दिनेश भाटी, कुलबीर भाटी, पिंटू मास्टर, अंकित भाटी, संदीप, नितिन गुप्ता, प्रशांत भाटी, सैकी भाटी, लोकेश, पुनीत तथा विकास कसाना मौजूद रहे।