Noida News: बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक

Noida News। जनपद में बुधवार से विटामिन ए संपूरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। जनपद में 2 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा (CMO Dr Sunil Sharma) ने दी।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद कुरैशी ने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए वर्ष में दो बार विटामिन ए संपूरण अभियान चलाया जाता है। अभियान में बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है। उन्होंने बताया- विटामिन ए संक्रामक रोगों, डायरिया और आंखों के रोग अंधता-रतौंधी जैसे रोगों से बच्चों को प्रतिरक्षित करता है। इसलिए शासन की ओर से बच्चों को विटामिन ए पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है।

यह भी पढ़े : Authority Board Meeting: फ्लैट बायर्स, उद्योग और आंवटियों को बड़ी राहत, बोर्ड बैठक में लिये बड़े फैसले

डा. उबैद ने बताया किेविटामिन ए की पहली खुराक बच्चे को नौ माह की उम्र पर मीजल्स रूबेला के टीके के साथ दी जाती है। दूसरी खुराक 16 वें महीने पर दी जाती है। इसके बाद पांच साल की उम्र तक हर वर्ष छह-छह माह के अंतराल पर दो बार दी जाती है। उन्होंने बताया- ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) व शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (यूएचएसएनडी) सत्रों में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से विटामिन ए की खुराक दी जाती है, लेकिन कोई भी बच्चा इससे छूट न जाए, इसलिए साल में दो बार विशेष अभियान चलाया जाता है।

यहां से शेयर करें