Nida Crime News: शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया लंगड़ा, दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
1 min read

Nida Crime News: शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया लंगड़ा, दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

Nida Crime News: नोएडा। नोएडा पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल हो गया है। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की पहचान रिषभ के रूप में हुई है। वह दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, मोबाइल के पार्ट्स, तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह मामला कोतवाली फेस-1 का है।

Nida Crime News:

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र में रविवार रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। सेक्टर-14ए से गोल चक्कर की तरफ आने वाले नाले के किनारे दिल्ली जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस की टीम ने व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। लेकिन, वह नहीं रुका और अपनी मोटरसाइकिल दौड़ा दी। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस का कहना है कि यह एक शातिर किस्म का मोबाइल लुटेरा है। इस पर करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
Nida Crime News:

यहां से शेयर करें