Jio Mobile News: जिओ कम्युनिकेशन लगातार ऐसे ऐसे प्लान ला रहा है जिससे कि उपभोक्ताओं को डाटा और बातचीत करना बेहद सस्ता पड़े। इसी क्रम में कंपनी की ओर से 895 का प्लान लाया गया है। जिसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही आपको 24 जीबी डाटा भी मिलेगा। डाटा एक बार के लिए नहीं बल्कि 28 दिनों के लिए होगा। उसके बाद फिर वैलिडिटी में आपको 28 दिन बाद डाटा 2 जीबी प्रतिदिन मिलता रहेगा। जिओ का यह प्लान लोगों को जमकर भा रहा है।
यह भी पढ़े : यूपी में फिर गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट अव्वल, 25 थानों को मिला प्रथम स्थान
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ-साथ 50 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। यह 28 दिनों के साइकिलिंग पर ही मिलेंगे। इसके अलावा एडीशनल बेनिफिट्स भी इसमें मिलेंगे। जैसे जिओ टीवी जिओ सिनेमा जिओ क्लाउड पर पूरा एक्सेस मिलेगा। यह रिचार्ज प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है बल्कि जिओ फोन या जियो फोन प्राइमर यूजर्स के लिए ही है।