यूपी में फिर गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट अव्वल, 25 थानों को मिला प्रथम स्थान
पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप हमेशा लगते रहते है। लेकिन पुलिस जनता की दोस्त बनकर काम करे तो उसकी तारीफ होना लाजमी है। दरअसल, कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में अव्वल आ रही है। सीएम कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर उच्च स्तर से प्राप्त शिकायती सन्दर्भो का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु महीने के प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जाती है। जिसके कारण सीएम कार्यालय द्वारा जारी मूल्याकंन रिपोर्ट में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा लगातार प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। कमिश्नरेट के 27 में से 25 थानों को भी मिला प्रदेश में प्रथम स्थान।
ये है सभी थाने
थाना सैक्टर-142, सैक्टर-63, नॉलेज पार्क, जारचा, सैक्टर-49, सैक्टर-58, फेस-1, महिला थाना, जेवर, बीटा-2, दनकौर, दादरी, सैक्टर-24, फेस-2, सैक्टर-20, रबूपुरा, ईकोटैक-3, सूरजपुर, फेस-3, कासना, सैक्टर-39, सैक्टर-113, सैक्टर 126, ईकोटेक-1 एवं थाना एक्सप्रेस-वे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। पुलिस आयुक्त, द्वारा लगातार मॉनीटरिंग, विशेष सेल के गठन, हल्का प्रभारियों की वर्कशाप और सैमीनार का आयोजन कर जॉच रिपोर्टों की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित करायी गयी, जिसके परिणाम स्वरूप एक भी प्रकरण डिफाल्टर नहीं।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित व गुणवक्ता पूर्ण निस्तारण लगातार किया जा रहा है। ’पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस सेल को 5,000 रुपए के इनाम से पुरुस्कृत किया गया है।’