Noida News: अर्धनग्न प्रदर्शन: ‘समाधि या समाधान’ में से किस एक चीज लेकर जाएंगे: सुखबीर खलीफा

Noida News:। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा किसानों का धरना शुक्रवार को भी 12वीं दिन यथापूर्वक जारी रहा।  हजारों की संख्या में युवा, मातृशक्ति व बुजुर्ग रोड पर उतरे और  सुखबीर खलीफा  के नेतृत्व में आक्रोशित किसानों ने भ्रष्ट नोएडा प्राधिकरण की पेरीफेरल में चारों तरफ अर्ध नग्न प्रदर्शित किया।  जिसमें पहलवान व युवा शामिल रहे। युवाओं ने सड़क पर देसी दंड बैठक, उठक बैठक लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
सुखबीर खलीफा ने साफ-साफ कहा कि यह किसान पूरी तरीके से वचनबद्ध है, और जब तक इनका समाधान नहीं हो जाता, किसी भी प्रकार से पीछे रहने वाले नहीं है, खलीफा  ने चेतावनी पूर्वक कहा कि यदि जल्द ही किसानों का समाधान नहीं होता है, तो उत्तर प्रदेश का मिनी सचिवालय भ्रष्ट नोएडा प्राधिकरण पर फिर से तालाबंदी की जाएगी।खलीफा  ने कहा “समाधि या समाधान”में से किस एक चीज लेकर जाएंगे।

यह भी पढ़े : Noida News: सांसदों के निलंबन के विरोध में सपा का प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

शुक्रवार के प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक होने के चलते जिस जगह धरना दिया जा रहा था, उससे आगे बढ़कर महिलाएं प्राधिकरण के स्वागत कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गई, पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें वहां से हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिलाएं नहीं हटी। उनका कहना था कि इस बार बिना समस्या के समाधान करने से पहले  यहां से हटाने वाली नहीं है, और रात दिन के धरना में शामिल होंगी।  इस अवसर पर भारी संख्या में किसान, युवा मातृशक्ति आदि मौजूद रहे। वहीं एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा, एसीपी रजनीश वर्मा, एसीपी अरविंद कुमार, थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ल, थाना फेस वन के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे, थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आदि पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें