shikohabad news : रोडवेज बस स्टेंड पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया , जिसका उद्देश्य रोडवेज विभाग में कार्यरत कर्मचारियों, चालक, कंडेक्टर का स्वास्थ्य परीक्षण करना था। शिविर में लगभग 40 कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। इस दौरान 10 लोगों में वीपी बढ़ा हुआ मिला, जबकि कुछ लोगों की आयसाइड बढ़ी हुई थी। शिविर में लोगों को दवा वितरित की गई ।
शासन की मंशा के अनुसार सीएमओ के निर्देशन में नगर के रोडवेज बस स्टेंड पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रोडवेज बस के चालक, परिचालक के अलावा डिपो के कर्मचारियों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग 40 कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर आरएम शशिरानी, सीनियर स्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. दीपक तिवारी, आयुष चिकित्सक डॉ. शाहिद अली आदि मौजूद रहे। डॉ. तिवारी ने बताया कि शिविर में लगभग 10 कर्मचारियों का वीपी बढ़ा हुआ था, जबकि कुछ चालकों की आईसाइड में कमी थी। जिन्हें चश्मा लगाने और दवा डालने का सुझाव दिया गया है ।