ग्रेटर नोएडा: एक ही गांव के मिले तीन चोर, 9 बाइक मिली, जानें पूरा मामला
1 min read

ग्रेटर नोएडा: एक ही गांव के मिले तीन चोर, 9 बाइक मिली, जानें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा दो पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइको पर सवार चार शातिर वाहन चोरों को रोकने का प्रयास किया तो, वे बाइक लेकर भागने लगे ,पुलिस ने घेराबंदी कर उनसे जब बाइकों के कागज मांगे तो चारों ने बाइक चोरी की होना बताया। पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे शातिर वाहन चोर हैं, और रैंकिंग करने के बाद बाईक चोरी कर उन में फर्जी नंबर प्लेट एवं चेसिस एवं इंजन नंबर बदलकर उन्हें बेचते थे। पुलिस ने उनके पास से कुल 9 चोरी की बाइक बरामद की है।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida News: ठेकेदार की लापरवाही पर नाराज एसीईओ, ठौका जुर्माना, मलबा सड़क पर डालने वाले 10 आवंटियों पर भी लगाया जुर्माना

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना बीटा दो के थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह और पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाईक पर सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो वे बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उनसे जब बाइकों के कागज मांगे तो, उन्होंने बाइक चोरी की होना बताया। पुलिस ने उन्हें थाना ले जाकर पूछताछ की तो, पकड़े गए शातिर वाहन चोर हिमांशु पुत्र महावीर निवासी ग्राम चिटेहडा, कपिल पुत्र तेजपाल निवासी उपरोक्त, दीपांशु पुत्र पदम सिंह निवासी उपरोक्त, कार्तिक पुत्र रविंद्र निवासी उपरोक्त ने बताया कि वे बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने कुल 9 चोरी की बाइक बरामद की। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इनका मुख्य सरगना हिमांशु है। जो कपिल, कार्तिक और दीपांशु के सक्रिय सदस्य हैं ,जो की रैंकिंग कर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं चोरी की गई बाइकों पर पकड़े जाने के डर एवं धोखा देने की नीयत से मन माफिक इंजन नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर बोले भले व्यक्तियों को बाइक बेच देते थे। पुलिस यह पता लग रही है कि इनसे बरामद ये 9 बाइक इन्होंने कहां-कहां से चोरी की है।

 

यहां से शेयर करें