नोएडा। सेक्टर-104 के पास अज्ञात व्यक्ति ने मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन संदीप शर्मा को हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। वह अपने साथी के साथ शो करने के बाद कार से गुरुग्राम लौट रहे थे। कॉमेडियन ने मामले की शिकायत सोशल मीडिया पर नोएडा पुलिस से की है। संदीप ने नोएडा पुलिस को टैग कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इस ट्वीट को अब तक करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं। संदीप शर्मा के यूट्यूब पर तकरीबन 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।
यह भी पढ़े :Noida News: किसानों की मांगे कर रही NTPC के अफसरों के बैचेन, कैसे करेंगे समाधान!
सोशल मीडिया पर संदीप ने कहा कि रविवार रात को वह एक जगह शो करने के बाद कार से लौट रहे थे। उनके साथ उनका दोस्त कॉमेडियन सौरभ भी था, जो कार चला रहा था। सेक्टर-104 में सुनसान सड़क पर कार के आगे एक व्यक्ति आ गया। उसके पास हथियार था। संबंधित व्यक्ति ने हथियार के बल पर लूट की कोशिश की। वह और उसके दोस्त घबरा गए। दोनों ने जब शोर मचाया, तब हथियार लिए व्यक्ति ने उन्हें जाने दिया। वहीं, इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस का कहना है कि जब कॉमेडियन से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि वह कॉमेडी शो देश के अलग-अलग हिस्से में करता है। वह सेक्टर-104 में शो करने के बाद कार से गुरुग्राम जा रहे थे, तभी हाजीपुर अंडरपास के पास गोल चक्कर से यूटर्न लेते ही सूटबूट पहने एक व्यक्ति कार के आगे आ गया। उसके हाथ में मोबाइल था। इसके बाद घबराए हुए संदीप के दोस्त ने कार को डर के कारण रोक दिया। इसके बाद संबंधित व्यक्ति मुस्कुरा कर किनारे हो गया और कॉमेडियन और उसके साथी को जाने का इशारा किया। इस दौरान कॉमेडियन की कार के पीछे आ रही कार भी रुक गई। कॉमेडियन की कार आगे जाने के बाद भी पीछे वाली गाड़ी वहीं खड़ी रही।
पुलिस का दावा है कि गन प्वाइंट पर लेने के सवाल पर कॉमेडियन ने कहा कि वह जल्दबाजी में यह नहीं देख पाया था कि सूटबूट पहने व्यक्ति के हाथ में हथियार था या मोबाइल। पुलिस का दावा चाहे जो भी हो पर कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर जो ट्वीट किया है उसे देर रात तक न तो डिलिट किया है और न ही घटना का खंडन किया है।