UPI Transaction: नई दिल्ली। देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेन-देन का आंकड़ा लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यूपीआई लेन-देन वित्त वर्ष 2017-18 के 92 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 8,375 करोड़ रुपये हो गया था। इसमें वॉल्यूम के लिहाज से सालाना आधार पर 147 फीसदी की वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यूपीआई के जरिए 11 दिसंबर तक 8,572 करोड़ लेन-देन किया जा चुका है।
UPI Transaction:
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि यूपीआई से लेन-देन वित्त वर्ष 2017-18 के 92 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 8,375 करोड़ हो गया था। इसमें सालाना आधार पर 147 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। इसी तरह यूपीआई से लेन-देन का मूल्य वित्त वर्ष 2017-18 के एक लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 168 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ 139 लाख करोड़ रुपये हो गया।
मोदी काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का 17 को करेंगे उद्घाटन
मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यूपीआई के जरिए 11 दिसंबर, 2023 तक 8,572 करोड़ लेनदेन किया जा चुका है। इसी तरह प्रचलन में मौजूद बैंक नोटों के मूल्य में साल-दर-साल वृद्धि वित्त वर्ष 2021-22 में 9.9 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 2022-23 में 7.8 फीसदी हो गई है।
Adani Group: अडानी समूह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस का किया अधिग्रहण
UPI Transaction: