विकास के पथ पर साथ लेकर चलने का लें संकल्प: कश्यप

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में 1313 लाभार्थियों को मिला योजना का लाभ
Ghaziabad news :  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की 25 योजनाओं की जानकारी देने के लिए वीरवार को राजनगर स्थित सेंट्रल पार्क में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सेंट्रल पार्क राज नगर तो महापौर सुनीता दयाल ने कविनगर रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर लाभार्थियों की जानकारी हासिल की। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने लाभार्थियों को सर्टिफिकेट के साथ ही उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन और चूल्हे वितरित किए।

Ghaziabad news

 


राज्यमंत्री ने कहा विकसित भारत का संकल्प मोदी या किसी सरकार का नहीं है, यह सभी को विकास के पथ पर साथ लेकर चलने का संकल्प है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और लाभ को उन लोगों तक पहुंचाना है जो पीछे रह गए हैं। तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों के पास नागरिकों का विश्वास नहीं था। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान सरकार है जिसने खराब शासन को सुशासन में बदल दिया है और संपूर्णता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। सरकार को नागरिकों की जरूरतों को पहचानना चाहिए और उन्हें उनके अधिकार देने चाहिए। यह प्राकृतिक न्याय है, यह सामाजिक न्याय है।

Ghaziabad news

नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया शहर में लगातार कार्यक्रम भव्य रूप लेते जा रहे हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी कार्यक्रमों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य चल रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना मे 105, आयुष्मान योजना में 137, स्वनिधि योजना में 125, उज्ज्वला योजना में 90, स्वास्थ्य योजना में 802, आधार योजना में 54 लाभार्थियों को लाभ मिला है। इस मौके पर
पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद पप्पू नागर, संजय कश्यप, अमर दत्त शर्मा, प्रदीप चौधरी, रूचि गर्ग, सौरभ जायसवाल मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें