16 जोड़ो का कराया निकाह , 34 हिन्दू जोड़ों के हुए फेरे 
1 min read

16 जोड़ो का कराया निकाह , 34 हिन्दू जोड़ों के हुए फेरे 

  सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 50 जोड़े बंधे शादी के बंधन में  
shikohabad news : बुधवार को नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के चिन्हित पात्र जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरसागंज के पूर्व विधायक हरिओम यादव तथा विशिष्ट अतिथि एसडीएम विवेक मिश्रा, पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह थे । उक्त विवाह कार्यक्रम में कुल 50 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराये गये । इन पचास जोड़ों में से 16 जोड़ो का निकाह हुआ , वहीं 34 हिन्दू जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा सभी को समान तथा अन्य चीजें अपने हाथों से दी गई ।
shikohabad news
            कार्यक्रम में सम्मिलित प्रत्येक जोडे को गृहस्थी का सामान, अटैची, चांदी की पायल समेत विभिन्न समान, शादी का प्रमाण पत्र, प्रति कन्या के बैंक खातें में 35 हजार रू0 अन्तरण किये जाने के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में एसडीएम विवेक मिश्रा, पूर्व विधायक हरिओम यादव, चैयरमैन रानी गुप्ता, ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी राजीव गुप्ता द्वारा जोड़ों को उपहार, सामग्री वितरित करते हुये उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गयी । इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू, पालिका के कार्यालय अधीक्षक हृदयराम यादव, आरआई अजीत यादव, एसएफआई कुलदीप सिंह, लिपिक रजनीश कुमार, दिनेश यादव, सरिता सिंह, अतुल कुमार , स्वाति सिंह, बंटी खान उर्फ रफीक हुसैन, मोहम्मद आमिर, सभासद सनी यादव, विजय बहादुर सिंह राठौर, पंचम यादव पंछी, करन सिंह , हरिओम यादव आदि मौजूद रहे । संचालन दिनेश यादव के द्वारा किया गया ।
      ये लड़कियां बंधी शादी के बंधन में  –
   रेशमा, सवा, मुस्कान, मंतशा, डोली कुमारी, महिमा, प्रीति, शिवानी, नीतू, निशा, मुस्कान, खुशबू, नीतू, कविता, तन्वी खान, नरगिस, नीलम, कामिनी, प्रियंका, शिवानी, कुमकुम, पूजा शर्मा, वंदना, अंजलि , नीलू, प्रिंसी, रंजना, मुस्कान, चांदनी, सपना , सिमरन, सरिता, खुशबू, आरती, रिंकी, अंजलि आदि ।
यहां से शेयर करें