Weather Update: दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में हवा खराब श्रेणी, आने वाले दिनो में ऐसा रहेगा मौसम
Weather Update: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के 29 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा ग्रेटर नोएडा में भी हवा काफी खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के नेहरू नगर में सर्वाधिक एक्यूआई दर्ज किया, यहां वायु सूचकांक 383 रहा। हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। बीते चार दिनों से हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। आज यानी मंगलवार को अधिकतर क्षेत्रों की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 317 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह शनिवार के मुकाबले तीन सूचकांक वृद्धि हुई है। एनसीआर में एक बार फिर दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज की गई।
यह भी पढ़े: Noida News: किसानों का मुद्दाः अब प्राधिकरण ने गेंद शासन के पाले में डाली
दोपहर में हल्की धूप खिली, लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए रहे। 29 इलाकों में हवा बेहद खराब व 6 इलाकों में खराब श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी से रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे है, ऐसे में प्रदूषण का फैलाव नहीं हो रहा है। इससे हवा में प्रदूषण कण संघन हो गए हैं।
यह भी पढ़े : Ghaziabad News:महापौर सुनीता दयाल ने 4.84 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
बता दें कि आईआईटीएम (IITM) के मुताबिक सोमवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम व उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे दर्ज की गई। यह रविवार के मुकाबले बहुत कम है। मंगलवार को हवाएं विभिन्न दिशाओं से चलने का अनुमान है। हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे रहने के आसार है। वहीं, सुबह के समय धुंध व कोहरा छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। बुधवार को भी हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की चाल चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है।