New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राजनीतिक कौशल, बौद्धिक गहनता तथा देश सेवा में उनकी गंभीरता को याद करते हुए सोमवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
New Delhi:
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में कहा, “मैं श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनके राजनीतिक कौशल और बौद्धिक गहराई ने हमारे देश की दिशा को गंभीरतापूर्वक स्वरूप प्रदान किया है।”
श्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के बारे में लिखा, “उनका अभिज्ञान और नेतृत्व अमूल्य थे तथा व्यक्तिगत स्तर पर, हमारी बातचीत हमेशा समृद्ध रही। उनका समर्पण और ज्ञान प्रगति की दिशा में हमारी यात्रा के लिए हमेशा एक मार्गदर्शक शक्ति बना रहेगा।”
श्री मुखर्जी (11 दिसम्बर 1935 – 31 अगस्त 2020) भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे। उन्होंने 25 जुलाई 2012 को राष्ट्रपति की शपथ ली थी। वह पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। मोदी सरकार ने 26 जनवरी 2019 को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। श्री मुखर्जी ने किताब ‘द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012’ लिखा थी।
New Delhi: