Narendra Modi: हम गांव-गांव में बदलाव लाने के लिए कर रहे काम : प्रधानमंत्री

Narendra Modi:  दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि किसी भी योजना के सफल होने के लिए उसका हर लाभार्थी तक पहुंचना बहुत जरूरी है। अपने देश में पहले बहुत सी योजनाएं बन जाती थी। सब कागज में ही चलता रहता था।

Narendra Modi:

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शनिवार को महिलाओं को ‘विभाजनकारी राजनीति’ से आगाह किया और कहा कि वे एक बड़ी ‘जाति’ हैं, जो किसी भी चुनौती का मिलकर सामना कर सकती हैं. ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की महिला लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सभी महिलाओं को एक साथ रहना चाहिए. आजकल, कुछ लोग महिलाओं के बीच दरार पैदा कर रहे हैं… सभी महिलाओं की एक जाति होती है, जो इतनी बड़ी है कि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं.”

Narendra Modi:

महिलाओं की जात इतनी बड़ी है कि सब मिलकर मुश्किलों का मुकाबला करेंगी। इस मूड में आप लोग काम कीजिए। योजनाएं सबको पहुंची है, यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। ये मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आई है। आप सबको कहता हूं अभी भी जहां कुछ लोगों को लाभ मिलना बाकी रह गया है, वहां की भी लिस्ट बना रहा हूं।

सामने से पूछने के लिए निकला हूं कि बताओ कोई रह गया है क्या? आने वाले समय में जितना जल्दी हो सके ये सारी योजनाएं आगे बढ़ाना चाहता हूं। ये बहुत संतोष की बात है कि आप सभी को बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ मिला है।

प्रधानमंत्री ने उनसे अपने गांव में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया. उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी देश के हर गांव तक पहुंच रही हैं. narendra modi dialogue

उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी कल्याणकारी योजना को सफल बनाने के लिए हर लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पहले कागजों और फीता काटने के समारोहों तक ही सीमित रहते थे.

यह भी पढ़ें:- भारत को विकसित बनाने के लिए लेना होगा संकल्प: कश्यप

जम्मू-कश्मीर के शेखपुरा की दूध विक्रेता और विकसित भारत संकल्प यात्रा की लाभार्थी नाजिया नजीर ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ उनके गांव के लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ है, क्योंकि पहले वहां पानी की समस्या थी, लेकिन आज नल से स्वच्छ और सुरक्षित पानी की आपूर्ति उनके घरों तक पहुंच रही है.

पीएम मोदी ने जिन अन्य लाभार्थियों के साथ बातचीत की, उनमें एक किन्नर समुदाय की मोना भी शामिल थीं. वह रांची की रहने वाली थीं और ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के माध्यम से 10,000 रुपये का ऋण लेने के बाद अब चंडीगढ़ में एक चाय की दुकान की मालकिन हैं. narendra modi dialogue

प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि किन्नर समुदाय को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ की केंद्र सरकार की भावना को रेखांकित किया और कहा कि विकास समाज के हर तबके तक पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें:- सीएम के सामने विधायक पंकज सिंह ने उठाई किसान-बायर्स की समस्या, जल्द मिलेगा स्थाई

Narendra Modi:

यहां से शेयर करें