एसडीएम तथा सीओ ने विभिन्न चौराहों पर जाम लगाने बालों पर कसा शिकंजा 
1 min read

एसडीएम तथा सीओ ने विभिन्न चौराहों पर जाम लगाने बालों पर कसा शिकंजा 

shikohabad news : शिकोहाबाद नगर में आए दिन अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। चाहे विभिन्न चौराहे हों या नगर की व्यस्ततम बाजारों की सड़क की बात हो, सभी जगह जाम की स्थिति पैदा हो रही है । विभिन्न चौराहाओं पर आड़े तिरछे ऑटो खड़े हो जाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।  वहीं नगर में देखा जाए तो ई-रिक्शा तथा भारी वाहनों के प्रवेश होने से विभिन्न बाजारों में घंटे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस सबसे नगर की सड़कें अतिक्रमण से कराह रही है । अतिक्रमण के चलते लोगों का सड़क से होकर गुजरना दूभर हो रहा है। कटरा बाजार, बड़ा बाजार, स्टेशन रोड, एटा चौराहा, मैनपुरी चौराहा, प्रतापपुर चौराहा, सुभाष तिराहा सभी जगह अतिक्रमण से लोग परेशान हैं । लोगों ने फुटपाथ को भी नहीं बख्शा। उस पर भी कब्जा जमा लिया है।
           आज शुक्रवार को एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने सीओ देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर रोड़ को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। एसडीएम, सीओ व नगर पालिका के ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर हाईवे पर सुभाष तिराहा, एटा रोड पर पहुँचे। जहां उन्होंने रोड़ पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर अपने फुटपाथ से सभी अतिक्रमण हटा लें अन्यथा 11 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू हो रहा है, उसके बाद किसी भी कारोबारी की एक बात नही सुनी जाएगी । फुटपाथ पर पड़े सामान को जब्त कर लिया जाएगा ।
बनाए गए पार्किंग के स्थान पर ही वाहनों को खड़ा करने के निर्देश 
एसडीएम ने चौराहे पर बनाए गए पार्किंग के स्थान पर वाहनों को खड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहा पर वाहनों को खड़ा कर अतिक्रमण कर जाम लगा दिया जाता है। सर्विस रोड पर कोई वाहन नही खड़ा होना चाहिए। प्रशासन की कार्यवाही से बाजार में हड़कंप मच गया। ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाजार, चौराहे पर जाम से निजात दिलाने के लिए 11 दिसम्बर से विशेष अभियान शूरू हो रहा है, जो लगातार हर रोज 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।  जिससे लोगो का आवागमन सही से हो सके व जाम से निजात मिल सके। उन्होंने सभी कारोबारियों से अनुरोध किया कि दो दिन के अंदर फुटपाथ से अपने सभी सामान हटा लें।
यहां से शेयर करें