1 min read
पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से लाखों के आभूषण, नगदी की बरामद , कई चोरियों का हुआ खुलासा
shikohabad news : शिकोहाबाद पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिह, एसएसआई तेजवीर सिंह, एसआई साहब सिंह, एसआई मोमराज सिंह, एसआई मनोज पौनिया, हेडकांस्टेबल शिवशंकर, जयप्रकाश रवीश कुमार, अमित कुमार, विकाश कुमार, कौशल शर्मा द्वारा ने नगर क्षेत्र के साथ ही अन्य जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के सामान व अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मोहल्ला अतुल विहार में पूर्व बैंक मैनेजर के सूने मकान के ताले तोड़कर चोर 7 अगूठी, 2 जोड़ी झुमकी, 2 लेडीज चैन, एक डीवीआर व 3 सिक्के, पायल, 5 हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया था ।
देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोर मैनपुरी रोड पानी की टंकी के पास कूडे वाले रास्ते पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए दो चोरों को दबोच लिया। चोर सुने मकान को ही टारगेट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। चोरों ने जनपद के साथ ही अन्य जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बताया कि एटा रोड बुर्ज से एक बंद मकान से बैनामा, 14000 रुपये चोरी किये थे। 15 नवम्बर को गंगानगर से एक एलईडी टीवी व रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया था। द्वारिका कालौनी में एक सुने मकान से सोने चाँदी के 4 अंगूठी, जंजीर, हार, झुमके व चाँदी की पायल व करधनी, रूपये चोरी भी की। सिरसागंज के अध्यापक नगर प्रोफेसर के एक मकान से 2 सोने की जंजीर, 2 जोडी ब्रजमाला, 2 अंगूँठी, 1 मंगलसूत्र चोरी किये थे। आवास विकास कालौनी में एक मकान से 1 लाख 20 हजार रूपये, सोने चांदी के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था। ओमनगर में एक मकान से सोने का एक मंगलसूत्र, दो चूडी, दो अंगूठी व 15 हजार रूपये चोरी भी की थी। 19 अक्टूबर को कटरा मीरा में भी एक सुने मकान से सोने दो कालर, सात सोने अंगूठी, सोने की चार जंजीरे, आधा किलो चाँदी की पायल चोरी की घटनाओं को दोनों ने ही अंजाम दिया था। सभी चोरियों के मामले थाने में दर्ज किए गए थे। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों ने अपने नाम रफीक पुत्र अल्लादीन निवासी फर्रास मोहल्ला नई आबादी घिरोर जिला मैनपुरी तथा असलम पुत्र गफूर खाँ निवासी हड़डी गोदाम पीपल वाली गली सासनी गेट अलीगढ बताये।
– ज्वैलर्स की संलिप्तता की भी हो रही है जांच –
पुलिस ने मक्खनपुर, घिरोर, जसवंतनगर से तीन ज्वैलर्स को हिरासत में लिया था । चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद आभूषणों को ज्वेलर्स के यहां पर बेच दिया करते थे। पुलिस अभी ज्वैलर्स से भी पूछताछ कर कुछ अहम सुराग निकाल रही है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ज्वैलर्स की संलिप्तता की जांच हो रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।