shikohabad news : थाना नसीरपुर के गांव आलीपुर गुढ़ा के पास एक बाइक सवार सड़क पर अचानक से आई एक बकरी से टकरा गए। हादसे में बाइक पर सवार बच्चे सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार तारा सिह पुत्र भूरे सिह निवासी फतेहपुर नसीरपुर गुरुवार को अपने परिजन सर्वेश देवी 35 साल पत्नी विनोद कुमार, स्नेहलता पति नरेश कुमार, तथा कुनाल 8 बर्ष पुत्र नरेश को बाइक पर बैठाकर नानेपुर की तरफ जा रहा था। जब उसकी बाइक गांव से निकलकर कुछ ही दूरी पर पहुँची, तभी अचानक से एक बकरी रोड पर आ गई। जिससे बाइक बकरी से टकराकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार रोड पर गिरे जिससे सभी लोग घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । सूचना पर पहुँचे परिजन घायलों को लेकर शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल लेकर आए। जहां सभी का इलाज किया गया । बाद में सभी को घर भेज दिया गया