विपरीत परिस्थितियों में भी प्राप्त कर सकते हैं उच्च शिक्षा: राकेश

डीएम की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार में मनाया गया डॉ. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
Ghaziabad news :  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी, एडीएम सिटी गंभीर सिंह और नाजिर प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें बाबा साहेब के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए कि दृढ़ संकल्प से विपरीत परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने शिक्षित होकर ही समाज में फैली अनेक कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य किया है।

Ghaziabad news

शिक्षा के माध्यम से ही जात-पात, ऊंच-नीच के भेदभाव की कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता हैं। इसलिए सभी को शिक्षित बनना चाहिए और जो सामर्थ्य हैं उन्हें धन के अभाव में शिक्षा न ग्रहण करने वालों को शिक्षित कराना चाहिए। शिक्षा से ही समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है।
एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने बहुत ही कठिन परिस्थियों में शिक्षा ग्रहण की हैं। उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने में उनके पिता एवं उनके सहयोगियों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसका सदुपयोग किया जिसका लाभ पूरे देश को मिल रहा है।
इस मौके पर एडीएम ई रणविजय सिंह, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, एसीपी पुलिस प्रशासन, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें