गौतमबुद्धनगर में Public Transport सुधारने को विधायक धीरेन्द्र सिंह की कोशिश, ये होगा बदलाव

जनपद गौतमबुद्धनगर में सार्वजनिक परिवहन (Public Transport ) की कोई व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय लोगों को निजी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे यहां के निवासियों को आने वाले समय में जाम और लगातार खराब होती जा रही वायु से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यह भविष्य का शहर है और यहां लगातार आबादी बढ़ रही है। इसलिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को संयुक्त रूप से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लागू करने से ही जाम की समस्या और लगातार खराब होती जा रही वायु गुणवत्ता की समस्या से निजात मिल सकती हैं। इसलिए तुरंत जिले के तीनों प्राधिकरणों को संयुक्त रूप से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था लागू करवाए जाने के लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने औद्योगिक एवं अवस्थापना कमिश्नर मनोज कुमार सिंह जी से मुलाकात की और इस संबंध में एक पत्र भी लिखकर दिया।

ये भी पढ़े : Heart Hospital: राष्ट्रपति 11 को डिवाईन हार्ट हास्पिटल के नए परिसर की रखेंगी आधारशिला

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी परियोजनाएं भी यहां प्रस्तावित हैं। जेवर और उसके आस पास अनेकों औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। सैकड़ों शिक्षण संस्थान और मल्टीनेशनल कंपनियां भी यहां स्थापित हैं। अनेकों प्रांतों के श्रमिक भी भारी संख्या में अपने जीवन यापन हेतु यहां निवास करते हैं। नागरिकों को आने वाले समय में जाम से भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। शहर की आबादी भी बहुत तीव्र गति से बढ़ रही है। इसलिए जनपद के तीनों प्राधिकरण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने से ही परिवर्तनकारी बदलाव आ सकता है।

यहां से शेयर करें