Noida News: युवती हत्या के मामले में ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष, निकाला मार्च
1 min read

Noida News: युवती हत्या के मामले में ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष, निकाला मार्च

Noida News: सेक्टर 122 पर्थला की रहने वाली युवती रितु की हत्या के मामले में आज ग्रामीणों ने सड़क पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लगातार रितु के लिए जस्टिस की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शुरुआत में मामले को रफा दफा करने के लिए कमजोर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन जब एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी को पूरा मामला बताया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि धारा बढ़ाई जाएगी और हिसाब भी दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़े : Pollution News: दिल्ली एनसीआर की हवा नही आ रही रास, हिल स्टेशन-गांव जाने को मजबूर लोग

बाते दें कि थाना सेक्टर 113 में सुभाष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी रितु की शादी 7 फरवरी को विजयपाल के बेटे आशीष के साथ हुई थी। जब से शादी हुई तब से ही आशीष औदर उसके घर वाले दहेज की मांग कर रहे थे। आशीष कई बार मोटरसाइकिल न मिलने से नाराज होकर रितु के साथ मारपीट कर चुका था। इतना ही नही जब आशीष को पता चला कि रितु गर्भवती है तो उन्होने जबरदस्ती गर्भपात भी करा दिया। 19 अक्टूबर को मारपीट में घायल होने के बाद रितु को अस्पताल में भर्ती कराया। अब रितु की मौत हो चुकी है। परिजन कई बार पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की गुहार लगा चुके है मगर पुलिस ने कार्रवाई नही की। अब इस मामले में हत्या की धाराएं बढाई जाएंगी।

यहां से शेयर करें