आईटीएस डेंटल कॉलेज ने नवंबर में 3650 मरीजों के लिए लगाए स्वास्थ्य शिविर
1 min read

आईटीएस डेंटल कॉलेज ने नवंबर में 3650 मरीजों के लिए लगाए स्वास्थ्य शिविर

muradnagar news : दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज ने वीरवार को नवंबर माह में मरीजों के लिए आकाश नगर, कलछीना, नंदग्राम, रतोल,कन्नौजा, मोदीनगर, कल्लू गढ़ी, राजापुर, मोहन नगर, लोनी, रावली और फर्रुख नगर आदि के साथ-साथ एससीसी सफायर, विजडम पैराडाइज और एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स जैसी विभिन्न सोसायटियों में भी विभिन्न दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंदों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। संस्थान ने स्पर्श स्पेशल स्कूल, गोविंदपुर और शिलर इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजनगर में बच्चों के लिए एक स्पेशल शिविर भी लगाया गया। शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दंत उपचार किए गए।
संस्थान के दंत विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में लगभग 2500 लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की और आवश्यक उपचार बताए विशेष रूप से दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारियों, दंत फ्लोरोसिस और उन्हें रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कैरियोजेनिक खाद्य पदार्थो के बारे में शिक्षित किया गया जो दांतों की सडन पैदा कर सकते है। इसके बाद उन्हें मौखिक रोगों से संबंधित उकने प्रश्नों के उत्तर भी दिए। शिविर स्थल पर मरीजों के दांत निकाले गए, दांतो की सफाई करायी, दांतों की सडन को रोकने के लिए एपीएफ जैल लगाना और और मरीजों का एक्स-रे तथा दांतो मे मसाला भी भरा गया।

यहां से शेयर करें