Ghaziabad News: महापुरूषों बताए मार्ग पर चलकर ही मानवता का कल्याण: शिशौदिया

Ghaziabad News:  कविनगर जी ब्लॉक गुरुद्वारा में सोमवार को गुरू नानक देव का 554वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह शिशौदिया ने कहा कि गुरू नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का कल्याण सम्भव है, हमें समाज में सभी वर्गों में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है।

Ghaziabad News:

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सिक्ख गुरुओं के आदर्श हमें मानवता के लिए कार्य करने की शक्ति देते हैं। अल्पसंख्यक आयोग उप्र के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने कहा कि गुरू नानक देव जी का सन्देश, किरत करो नाम जपो और वंड छको, समाज को आत्मनिर्भर, श्रेष्ठ व भाईचारे को मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है। 554th Prakash Parv of Guru Nanak Dev

Greater Noida : जीएनआईओटी एमबीए में ‘मेरी कहानी-प्रेरक सत्र’ आयोजित

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें