Noida News: ऑटो चालक ने किया 4 साल के बच्चे का अपहरण

Noida News:  नोएडा। शहर में एक ऑटो चालक ने 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। आरोपी ने काफी शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी गिरफ्तार हो जाएगा। Noida News:

Latest News : शिक्षित युवा भी बेरोजगारी की मार झेल रहे: प्रवीण भारतीय

Noida News:

दरअसल, भागीरथ अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहता है। भागीरथ रविवार की शाम को अपने काम पर गया हुआ था। इस दौरान भागीरथ का बड़ा बेटा सुदीप (8 वर्ष) अपने छोटे भाई श्याम (4 वर्ष) को गोद में लेकर घूम रहा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और अमरूद खाने के लिए दे दिया। उसके बाद आरोपी ने सुदीप को 20 दिए और समोसा लाने की बात बोलकर श्याम को लेकर चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। पीड़ित से उसके बेटे ने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके अलावा टेंपो वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

Greater Noida : जीएनआईओटी एमबीए में ‘मेरी कहानी-प्रेरक सत्र’ आयोजित

Noida News:

यहां से शेयर करें