Greater Noida News:मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया शातिर लुटेरा, राह चलते लोगो को लूटते थे
Greater Noida News: थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर मोबाइल लुटेरे को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर कब्जे से लूट गया मोबाइल फोन, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद। एडीसीपी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने बिसरख चैक पर चेकिंग के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियो को रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नही रूके और तमंचा दिखाकर भागने लगे जिसपर चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश सेक्टर-2,3 की तरफ जा रहे बंद पडे रास्ते की ओर भागने लगे और आगे चलकर रास्ता बंद होने के कारण हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी।
यह भी पढ़े : Noida News: आप ने मनाया स्थापना दिवस, गिनाई केजरीवाल की उपलब्धियां
अपने आपको घिरा देख बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश मनोज चतुर्वेदी पुत्र घनश्याम चतुर्वेदी निवासी आजाद मार्केट, लाइब्रेरी रोड, दिल्ली सदर बाजार, उत्तरी दिल्ली मूल निवासी अशोक नगर, थाना नजीराबाद, जनपद कानपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से थाना बिसरख पर रिपोर्ट से सम्बन्धित लूटा हुआ एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी, 01 अवैध तमंचा .315 मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।