Weather update:पहाड़ो पर बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में ठंड का एहसास, आज हो सकती है बारिश

Weather update: पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में ठंड का एहसास होने लगा है। इस बीच प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में बना हुआ है तो वहीं मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली के अलावा एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बारिश की आशंका बताई गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में मौसम सर्द होने के कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहरे हुए है। दिन में हल्की धूप जरूर खिली, लेकिन शाम ढलते हल्की ठंड ने प्रदूषण के स्तर को बढ़ा दिया।

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority: गांव वालों के लिए खुशखबरी, सीवर कनेक्शन मिलेगा फ्री, आज ही करें अप्लाई

उम्मीद की जा रही है आज यानी सोमवार को मौसम में बदलाव के बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे प्रदूषण में गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बीते रविवार को दिल्ली में मुख्य सतही हवा 08-04 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण पूर्व व पूर्व दिशा से चली। सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहे। साथ ही धुंध से मौसम कुछ सर्द हुआ। मौसम में ठंडक के कारण स्थानीय प्रदूषण के कण आसमान में फैल नहीं पाए जिस कारण स्थिति खराब हुई।

यह भी पढ़े : Varanasi News: केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने CNG स्टेशन का उद्घाटन किया

वहीं आज प्रमुख सतही हवाएं पूर्वोत्तर दिशा से आने की संभावना है। हवा की गति 4-16 किमी प्रति घंटे रह सकती है। सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण स्तर में सुधार की उम्मीद है। बता दें कि आज बारिश होती है तो हवा में घूला प्रदूषण भी छट जाएंगा और ठंड भी बढ जाएंगी।

 

यहां से शेयर करें