H9N2 Virus: चीन से फिर आया वायरस, फैल रहा बच्चों के बीच, बरते ये सावधानियां
1 min read

H9N2 Virus: चीन से फिर आया वायरस, फैल रहा बच्चों के बीच, बरते ये सावधानियां

चीन में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 (H9N2 Virus )का भारत पहुंचने की पुष्टी हो रही है। फिलहाल गुरुग्राम समेत एनसीआर क्षेत्र में फैलने की अशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर गुरुग्राम में का अलर्ट भी जारी किया गया है। राहत की बात यह है कि अभी तक गुरुग्राम जिले में ऐसे लक्षण के साथ किसी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके जिले में अगले दो माह तक चलने वाली श्वास मुहिम के साथ एच9एन2 के लिए भी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।

यह ही पढ़े : Election News: राजस्थान की 199 सीटो के लिए रिकार्ड तोड़ मतदान, जानिए ऐसा क्यों

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बीते शुक्रवार को उत्तरी चीन में बच्चों में एच9एन2 के प्रकोप और सांस संबंधी बीमारी को लेकर देश में अलर्ट की बात कही गई। इस एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू का सब वेरिएंट) के साथ-साथ सांस संबंधी बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी के विस्तार का खतरा जिले में कम है। बावजूद इसके इमरजेंसी में निपटने के लिए पूरी तरह से सिस्टम को अलर्ट पर रखा गया है। इन दिनों बच्चों में निमोनिया के मामले ट्रेस करने के लिए श्वास अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच किसी भी एवियन फ्लू से संबंधित या मिलते जुलते लक्षण के साथ किसी मरीज के मिलने पर सिस्टम सतर्क रहेगा।
बीते कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने देश में एवियन इन्फ्लूएंजा के खिलाफ तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक कर चुका है। हालांकि जिला स्तर पर अधिकारियों ने ऐसे किसी भी मामले की पुष्टि नहीं की है। वहीं नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा में भी विदेशों से आने वाले लोगों की कमी नही है। जिसे देखते हुए यहां भी सावधान रहने की जरुरत है।

यहां से शेयर करें