Tejas Fighter Plane: पीएम मादी ने फाइटर प्लेन तेजस में भरी उड़ान, ये नेता भी भर चुके है उड़ान
1 min read

Tejas Fighter Plane: पीएम मादी ने फाइटर प्लेन तेजस में भरी उड़ान, ये नेता भी भर चुके है उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को बेंगलुरु मे तेजस फाइटर प्लेन (Tejas Fighter Plane) में उड़ान भरी। पीएम मोदी ने कहा कि तेजस में सफलतापूर्वक सॉर्टी की। ये बहुत गजब का अनुभव रहा। इस उड़ान से मेरे अंदर देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ गया है। पीएम मोदी ने ये भी लिखा कि मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में पूरे विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ-साथ समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) भी पहुंचे थे। तेजस को एचएएल ने विकसित किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े : इस मां के लिए भगवान बनकार आई बिसरख पुलिस, चंद घंटों में लापता बच्चियों को ढूंढ निकाला

इन नेताओ ने भी भरी तेजस में उड़ान
1-वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बतौर रक्षा मंत्री रहते हुए 17 जनवरी 2018 को राजस्थान में सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी। वह पायलट का जी-सूट पहनने और पीछे की सीट पर बैठने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बनी थीं।

2- पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 25 नवंबर 2009 को सुखोई-30 डज्ञप् में उड़ान भरने वाली पहली महिला राष्ट्र प्रमुख बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 74 साल की उम्र में पुणे में वायुसेना बेस से फ्रंटलाइन सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू जेट विमान में सुपरसोनिक स्तर के करीब 30 मिनट की उड़ान के लिए उड़ान भरी।

3-केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मई 2016 में सुखोई-30 एमकेआई विमान में उड़ान भरी थी। उन्होंने पंजाब में भारतीय वायुसेना के हलवारा बेस से सुपरसोनिक जेट में लगभग 30 मिनट तक उड़ान भरी। सुखोई 56 हजार 800 फीट तक उड़ान भर सकता है। इसकी अधिकतम गति 2,100 किमी प्रति घंटा है।

4- भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 19 फरवरी 2015 को एयरो इंडिया एयर शो के दौरान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी।

यह भी पढ़े : Noida Breaking News: आग का गोला बनी स्विफ्ट कार, दो युवक जिंदा जले

 

5- रक्षा राज्य मंत्री के रूप में राव इंद्रजीत सिंह ने अगस्त 2015 में दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस से सुखोई-30 में उड़ान भरी थी।

6-एपीजे अब्दुल कलाम 8 जून 2006 को भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई पर 30 मिनट की उड़ान भरने वाले पहले राष्ट्रपति थे। उन्होंने सुपरसोनिक गति से उड़ान भरते हुए कॉकपिट में लगभग 40 मिनट बिताए।

7- एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में, जॉर्ज फर्नांडीस ने 22 जून, 2003 को लोहेगांव वायु सेना स्टेशन से सुखोई -30 एमकेआई में उड़ान भरी।

यहां से शेयर करें