Noida News: परिवार सीमित करना चाहते है तो पुरूष नसबंदी पखवाड़े का उठा सकते है लाभ
1 min read

Noida News: परिवार सीमित करना चाहते है तो पुरूष नसबंदी पखवाड़े का उठा सकते है लाभ

Noida News:। स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा इस थीम पर चलेगा इस बार पुरुष नसबंदी पखवाड़ा।  21 नवम्बर से चार दिसम्बर तक आयोजित होने वाला पखवाड़ा दो चरणों में चलेगा। इसमें  21 से  27 नवम्बर तक पहला चरण मोबिलाइजेशन चलेगा और 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक दूसरा चरण सेवा प्रदायगी चलेगा।  यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी।

 

यह भी पढ़े : Noida News: नियमों की अनदेखी करने वाली डबल डेकर बसों पर सख्त हुई यातायात पुलिस

उन्होंने कहा कि दम्पति में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। प्रजनन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पुरुष नसबंदी बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक मामूली शल्य क्रिया है तथा महिला नसबंदी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है। पुरुष नसबंदी के लिए न्यूनतम संसाधनों एवं बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया- पुरुष नसबंदी पखवाड़ा संचालन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की परिवार नियोजन राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी किये हैं।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. ललित कुमार ने बताया- पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण (मोबिलाइजेशन फेज) के दौरान जनपद में एएनएम / आशा कार्यकर्ता समुदाय में गृह भ्रमण करते हुए पुरुषों से सम्पर्क करेंगी। इच्छुक पुरुषों की पहचान एवं संवेदीकरण करते हुए उनका प्री-रजिस्ट्रेशन करेंगी।  इस दौरान परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी और इसके साथ जुड़े विभिन्न मिथकों को बताते हुए सार्वजनिक स्थलों, स्वास्थ्य इकाइयों में प्रचार-प्रसार सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा। परिवार नियोजन के क्षेत्र में कार्यरत हेल्थ पार्टनर्स और अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं-संगठनों का समुदाय में पुरुष नसबंदी की सेवाओं को बढ़ावा देने में सहयोग लिया जाएगा।

यहां से शेयर करें