नोएडा । भारतीय किसान यूनियन भानु ने कर्मा हुंडई (Karma Hyundai) पर आम लोगों के साथ लूट खोरी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता सुंदर कसाना व संचालन रहीसुदीन ने किया। राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि हम भतीजे के साथ उसकी गाड़ी को सर्विस सैन्टर कर्मा हुंडई सेक्टर-80 पर लेकर गए। वहा पर सर्विस एडवाइजर ने चैक करके हमें बताया कि 35 से 40 हजार के बीच सारा खर्चा आयेगा।
यह भी पढ़े : Greater Noida Police:हार्ट अटैक से सिपाही की मौत
लेकिन अगले दिन गाड़ी लेने गये तो उन लोगों ने 75000 का बिल थमा दिया ,तो हमने पूछा कि आपने तो हमें कुछ और बताया था तो उन्होंने बताया कि कुछ और सामान भी लगा दिया है। कहा कि यह सरासर गलत है यह जनता को लूटने का अच्छा तरीका है।
कर्मा हुंडई के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए फिर पुलिस के पहुँचने पर कंपनी के जीएम ने अपनी गलती मानते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि आगे कभी इस तरह का मौका नहीं मिलेगा हमने भी चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ आगे किसी के साथ भी ऐसी शिकायत मिली तो यहाँ पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बेगराज गुर्जर, लाटसहाब लोहिया, ओमप्रकाश गुर्जर, राजबीर मुखिया, प्रेमसिह भाटी, सुभाष भाटी, अनिल बैसोया, रिषी अवाना, महेश तंवर, माँगेराम शर्मा, लोकेश पीलवान, परविन्द्र नेता, चंद्रपाल कश्यप, प्रवीण बैसोया, आशीष आगाहपुर,अनिल प्रजापति, बबलू यादव, नसरूदीन , पुष्पेंद्र, महरदीन, जयसिंह, रिषी गौरव, इकरा सैफी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।