Modinagar news : डॉक्टर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक समारोह ‘अतुल्य भारत ‘ 2023 धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि सीबीएसई. डायरेक्टर आॅफ स्किल एजुकेशन विश्वजीत शाह, राजवीर सिंह, अभिषेक त्यागी (प्रेसिडेंट आॅफ वेलफेयर एसोसिएशन) तथा मोदी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर डी के मोदी ,विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य ,मोदी फाउंडेशन के डायरेक्टर्स ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Modinagar news :
मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह की गतिविधियां कराने से बच्चों का चहुंमुखी विकास ही नहीं होता, बल्कि उनका मनोरंजन एवं कौशल का भी विकास होता है। उन्होंने शिक्षा में कौशल को बढ़ावा देते हुए स्पष्ट किया कि बच्चों को पाककला,कृषि ,थिएटर वाचन कौशल का भी ज्ञान होना चाहिए, इसलिए विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ इनका भी समावेश होना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया एवं गणेश वंदना के द्वारा ‘अतुल्य भारत’ कार्यक्रम का उद्घोष किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके. राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय की भावी योजनाओं के बारे में बताया। माता-पिता के अस्तित्व को समझाते हुए बच्चों ने ‘पैरेंट्स सॉग ‘के साथ-साथ गोवा की संस्कृति को दर्शाने वाला गोवा डांस प्रस्तुत किया गया। अंत में महिला सशक्तिकरण को दर्शाने वाला नृत्य ‘वुमन्स एंपावरमेंट’ व ‘फ्रीडम फाइटर्स’ ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदानों को बताया गया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य रितु अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों एवं सभी सदस्यों ने त्यौहारों का मौसम होने के बावजूद अपना शत – प्रतिशत दिया। इस मौके पर सृष्टि ,जिशा पर्ल, पायल सचदेवा का विशेष सहयोग रहा।
Modinagar news :