चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी पंजाब की सचिव मीनू सेठी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में आज जिस तरह महिलाओं को लेकर भद्दी टिप्पणी की गई है उससे पूरे देश की महिलाएं आहत हुई है। उनकी अमर्यादित टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है। उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है। यदि कोई नेता लोकतंत्र में इतनी खुलेआम ऐसी टिप्पणियां कर सकता है, तो कोई केवल कल्पना ही कर सकता है कि उसके नेतृत्व में राज्य को कितनी भयावहता का सामना करना पड़ रहा होगा।
प्रदेश सचिव सेठी ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री का इस मामले में बचाव करते हुए बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेमहिलाओं के प्रति अपनी संकीर्ण सोच को उजागर किया है।बिहार की महिलाएं ऐसी घटिया मानसिकता वाले शासनकाल में कैसे जीवन जी रही है उसकी आज पोल खुद बिहार के सत्ताधारियों ने खोल दी है, उन्होंने कहा कि सवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दे और देश की महिलाओं से माफ़ी मांगे।