UP Crime News : फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार की शाम तेरहवीं का भोज खाने गए अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
UP Crime :
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल में शनिवार को बालकराम की तेरहवीं का भोज चल रहा था। इसी गांव के निवासी राजेश कुमार (55) भी भंडारे में प्रसाद खाने गया था। इसी दौरान राजेश को किसी ने पीछे से गोली मार दी। गोली सीने को चीर गई, जिससे राजेश लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। कुछ ही सैकेंड में उसने दम तोड़ दिया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक आसपास के लोग आ पाते, तब तक आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें:- Air Pollution In Delhi-NCR : जहरीली हुई हवा, राजधानी में प्राइमरी स्कूल बंद
UP Crime News :