सालों पुराने स्क्रैप को तत्काल हटाने के दिए निर्देश : नगर आयुक्त 

Ghaziabad news :  शहर में संचालित योजनाओं के साथ-साथ नगर निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जनसुनवाई के बाद निगम मुख्यालय का जायजा लिया। उन्होंने बेसमेंट में रखे हुए वर्षों पुराने स्क्रैप को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा ऐसा सामान जिसको इस्तेमाल में लाया जा सकता है उसको इस्तेमाल में लाये, अन्य स्क्रैप की नीलामी करने के लिए नजारत प्रभारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह को निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने स्क्रैप मे रखे हुए सामान की जानकारी ली, टूटे हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान, टूटे फर्नीचर एवं अन्य ऐसी सामग्री जिसका दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता उसकी तीन दिवस के भीतर नीलाम करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यहां से शेयर करें