Triple R Scheme: अपना वेस्ट निगम के ट्रिपल आर सेंटर पर जमा कराएं और नेक कार्य में सहयोग करें
-
‘फेंके नहीं आपका वेस्ट किसी के लिए बन सकता है बेस्ट’
स्लम एरिया में आपका वेस्ट बना किसी के लिए बन सकता बेस्ट: नगरायुक्त
Triple R Scheme: गाजियाबाद। नगर निगम की रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल यानि ट्रिपल आर योजना वेस्ट को बेस्ट बना रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में समस्त जोन अंतर्गत अनउपयोगी वस्तुओं को एकत्र किया जा रहा है। उन्हें एकत्र कर ऐसे स्थान पर वितरित किया जा रहा हैं, जहां वह उपयोगी हो। इसमें एनजीओ पदाधिकारी शहर के जागरूक निवासियों और कई विद्यार्थियों का भी निगम सहयोग मिल रहा है।
Triple R Scheme:
नगर आयुक्त के मोटिवेशन से नगर निगम की टीम ट्रिपल आर योजना के तहत विवेकानंद नगर स्थित स्लम एरिया में जाकर ,छोटे-छोटे बच्चों को किताबें, कपड़े, जूते व अन्य पुरानी वस्तुओं को वितरित किया गया और पुरानी वस्तुओं का सदुपयोग किया गया और वेस्ट को बेस्ट बना दिया गया। इंडस वैली स्कूल के विद्यार्थी और नीव शक्ति संस्था व एचएमएस के पदाधिकारियां ने नो थ्रो योजना के प्रति जनता को जागरूक भी किया और ट्रिपल आर योजना से अवगत कराया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर लगातार ट्रिपल आर अभियान चल रहा है। त्यौहारों के टाइम पर अधिकांश शहर निवासी अपने अनुपयोगी वस्तुओं को पहले फेंक देते थे। लेकिन अब जागरूक होने के बाद वेस्ट वस्तु नगर निगम को सौंप रहे हैं ताकि उसका सदुपयोग हो सकें।
नगर आयुक्त भी कर रहे शहर वासियों से अपील
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक शहर वासियों से अपील कर रहे है कि वह अनुपयोगी वस्तुओं को कचरे में ना फेंके बल्कि गाजियाबाद नगर निगम टीम को सौंप दे, साथ ही वेस्ट से बेस्ट की मुहिम में सहयोग करें।
दिल्ली में करवा चौथ व्रत की पूजन से पहले महिलाय हाथों में मेहंदी लगवाती, Photography
Triple R Scheme: