Diwali: त्यौहार पर मिठाई-मेवा पर कर चोरी रोकने के लिए 12 टीम बनी

Diwali:  गाजियाबाद। दीपावली से पहले जीएसटी चोरी रोकने के लिए राज्य कर विभाग ने 12 सचल दल की टीम बनाई है, टीमें 12 नवंबर तक दिल्ली सीमा से गाजियाबाद के रास्ते प्रदेश के विभिन्न शहरों में जाने वाले चिह्नित परिवहन वाहनों की चेकिंग करेगी। खासकर कर चोरी के लिहाज से संवेदनशील वस्तुओं मिठाई, मेवा, होजरी, रेडीमेड कपड़ों और पैकिंग में प्रयोग होने वाले सामानों के वाहनों पर विशेष नजर रहेगी।

Diwali:

राज्य कर विभाग का मानना है कि दीपावली से पहले शहर में जगह-जगह अस्थाई रूप से मिठाई, मेवा और गिफ्ट आइटम के दुकान सज जाते हैं। ऐसे में दिल्ली से मुरादाबाद, आगरा, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बरेली, हापुड़, बुलंदशहर से लेकर बिहार प्रांत के कई शहरों में माल का परिवहन बढ़ जाता है। इससे जीएसटी चोरी की भी संभावना रहती है। State Tax Department

UP News: सीएम ने एक करोड़ से अधिक युवाओं को दी रोजगार की गारंटी

विशेष अनुसंधान शाखा के अपर आयुक्त ओपी तिवारी ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर 10 ट्रांसपोर्टर सक्रिय हैं, जो दिल्ली से कर चोरी का माल परिवहन करते हैं। चोरी रोकने के लिए सभी एक्शन टीम बनाई गई है। टीम के अधिकारियों को परिवहन हो रहे सामानों के बिल, परिवहन प्रपत्र आदि दस्तावेजों को स्कैनिंग कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली में करवा चौथ व्रत की पूजन से पहले महिलाय हाथों में मेहंदी लगवाती, Photography

Diwali:

यहां से शेयर करें