UP News: गाजियाबाद/ मुरादनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में आज युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हमें नए युग के पाठ्यक्रम को साथ लेकर चलना होगा। यदि हम आधुनिक तकनीक के कोर्स संचालित करने में पिछड़ जाएंगे, तो हमारे युवा रोजगार की तलाश में भटक जाएंगे। इससे अर्थव्यवस्था और समाज पर बुरा असर पड़ेगा। सीएम दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित काइट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के 25 साल पूरे होने पर कॉलेज परिसर में बुधवार को सिल्वर जुबली कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
UP News:
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बात करें तो हम निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के मामले में 40 से 50 साल पीछे है। जिन प्रदेशों ने सबसे पहले इस तरह के कॉलेज शुरू किए, ऐसे प्रदेशों की अर्थव्यवस्था बेहतर रही। उन्होंने कहा कि जब अर्थव्यवस्था बिगड़ती है तो प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल होता है। इससे परिवारवाद पनपता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े छह पहले प्रदेश का नौजवान अपनी पहचान के संकट से गुजर रहा था। वह अपने आप को यूपी का बताने का संकोच करता था। त्यौहार या कोई पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न नहीं हो पाते थे। सरकार समस्या का समाधान करने की जगह खुद एक समस्या बन गई थी। लेकिन हमने साढ़े छह साल में चीजों को बदला है। वर्तमान में ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश देश के पहले और दूसरे नंबर की प्रतिस्पर्धा कर रहा हैं। देश में आठवें-10वें नंबर की यूपी की अर्थव्यवस्था आज टॉप पर पहुंचने की होड़ में है। कोई पहचान का संकट नहीं हैं। बल्कि आज तो हाल यह है कि दूसरे भी अपने आप को यूपी का बताने लगे हैं।
UP News:
सीएम ने कहा कि हमने वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के अलावा उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल तैयार किया है। इसका लाभ इस साल प्रदेश में 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। उन्होंने कहा कि इतने निवेश का मतलब है,1 करोड़ 10 लाख नौजवानों को नौकरी की गारंटी।ऐसे में नौजवानों को डिग्री लेकर कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। अपने इलाके और जनपद में ही रोजगार के साधन मिलेंंगे। नए स्टार्टअप का माहौल बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि काइट जैसा संस्थान स्पेस साइंस का कोर्स शुरू कर रहा है। उन्होंने इसके लिए संस्थान के चेयरमैन एवं शहर विधायक अतुल गर्ग और उनकी टीम को मंच से बधाई दी। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से चीजें कैसे आसान होती हैं। कुंभ मेला-2019 इसका बड़ा उदाहरण है।
हमने गंदगी की जगह साफ-सुथरा माहौल दिया
सीएम ने कहा कि हमने अव्यवस्थ और गंदगी की जगह साफ-सुथरा माहौल दिया। दुनिया को बातया कि कैसे तकनीक का सदुपयोग कर कुंभ मेला जैसा शानदार आयोजन किया जा सकता हैं।
UP News:
युवाओं को नेशन फर्स्ट का दिया मंत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा अपनी मेधा,डिग्री का लाभ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ मिलकर उठाएं। उन्होंने युवाओं को नेशन फर्स्ट का संदेश भी दिया। कहा कि सबसे पहले राष्ट्र है,फिर समाज। उसके बाद परिवार और सबसे आखिर में स्वयं।इसी अवधारणा पर चलते हुए युवा देश को नंबर-1 बनाने के लिए काम करें।
केंद्र सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष-2014 से पहले देश की जनता में सरकार के प्रति अविश्वास था। हर ओर अव्यवस्था और अराजकता थी। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में परिवर्तन आया। भारत आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 140 करोड़ देशवासी पूरे सम्मान और विश्वास के साथ अपने नेतृत्व की तरफ देखते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों की विज्ञान प्रदर्शनी को भी देखा और प्रोजेक्ट के बारे में छात्रों से जानकारी भी ली। साथ ही सेंटर फॉर एक्सीलेंस सेंटर का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉलेज में आयोजित रजत जयंती और डिग्री वितरण समारोह में 16 छात्रों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टॉफ और स्टार्टअप शुरू करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान 1639 मेधावी छात्रों को डिग्री वितरित की गई।
समारोह में यह रहे मौजूद
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह,प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप,राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल,महापौर सुनीता दयाल,काइट ग्रुप के बोर्ड चेयरमैन एवं विधायक अतुल गर्ग,विधायक अजीत पाल त्यागी,डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय,सारिश अग्रवाल एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र,नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक समेत हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
Aloe Vera Benefits: चेहरे और त्वचा को सुंदर बनाता है Aloe Vera, जाने और कई फायदे
UP News: