Ghaziabad news : 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को क्षत्रिय महासभा लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में समूहिक दशहरा महोत्सव का आयोजन करेगी है। महोत्सव में कवि सम्मेलन व क्षत्रिय समाज के मेधावी छात्र छात्राओं व सेवानिवृत्ति सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान, क्षत्रीय वीरांगना सम्मान आदि आयोजन भी होंगे।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्त जज आर के सिंह सम्मिलित होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता धन सिंह सेंगर करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन विशिष्ट अतिथियों के रूप में गुलमोहर एन्क्लेव निवासी न्यायाधीश ए.बी. सिंह, बिल्डर मनवीर चौधरी व क्षत्रिय समाज के ही सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस भी सम्मिलित होंगे। यह जानकारी क्षत्रिय महासभा के विशेष सलाहकार समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह राजपूत ने दी है।
Ghaziabad news :