वायुमार्ग से आए हनुमान ने रावण की लंका
1 min read

वायुमार्ग से आए हनुमान ने रावण की लंका

Ghaziabad news :  श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी0) कविनगर के मंच पर रविवार को हनुमान ने सीता की खोज का मचन किया गया। रामलीला मंचन में हनुमान वानर वीर देवी स्वयं प्रभा एवं समपाति से मिलते हैं जहां से उन्हें रावण की लंका का पता चलता है। जामवंत ने हनुमान को उनकी शक्तियों का स्मरण कराया जाता है और हनुमान 400 योजन समुद्र लांघकर अयोध्या पहुंचते हैं। मार्ग में हनुमान मैराख, सुरसा और लकनी जैसी बाधाओं को पार करते हैं। लंका में उनकी भेंट रावण के भाई विभीषण से मुलाकात करने के बाद हनुमान अशोक वाटिका में प्रवेश करते हैं सीता से मुलाकात कर प्रभु राम की निशानी अंगुठी सीता को देकर अपना परिचय देते हैं अपनी शुधा को शान्त करने के लिए हनुमान अशोक वाटिका में फल तोड़कर खाते हैं और अशोक वाटिका को तहस-नहस कर देते हैं।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें