Pollution:दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हुई हवा, ग्रेटर नोएडा रहा सबसे प्रदूषित

Pollution:दिल्ली एनसीआर लगतार हवा जहरीली होती जा रही है। आज यानी शनिवार को ग्रेटर नोएडा का सर्वाधिक सूचकांक दर्ज किया गया। समग्र रूप से दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार रहा। उम्मीद है कि यही स्थिति रविवार को भी बनी रहने का अनुमान है। राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने के साथ वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच गई है। इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अगले सप्ताह प्रदूषण स्तर में संभावित वृद्धि को देखते हुए वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-2 के तहत प्रतिबंध लागू किए हैं। शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 248 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी है।

यह भी पढ़े : Delhi News:नबी करीम इलाका दहोरे हत्याकांड से दहला, नौकर ने की है हत्या!

 

वहीं, शुक्रवार के मुकाबले 53 सूचकांक की वृद्धि हुई है। वहीं, तीन इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। साथ ही, 24 इलाकों में हवा खराब श्रेणी और चार इलाकों में हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सर्वाधिक सूचकांक दर्ज किया गया। वहीं, समग्र रूप से दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार रहा। कमोबेश यही स्थिति रविवार को भी बनी रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा बदलने के साथ ही पराली का धुआं धीरे-धीरे दिल्ली की ओर रुख कर रहा है। यही कारण है कि दिल्ली में लगातर हल्का हल्का फाॅग होता जा रहा है।

UP Police: रील में टशन दिखाने वाली प्रियंका, पुलिस में वापसी के 48 घंटे बाद फिर हुई बाहर

वही, सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में 4 इलाकों में हवा काफी जहरीली दर्ज की गई। इनमें शादीपुर और न्यू मोती बाग में सबसे अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया। जिसमें शादीपुर में सूचकांक 317, न्यू मोती बाग में 316 और बवाना में 305 दर्ज किया गया। वहीं, आनंद विहार में 273, बुराड़ी क्रॉसिंग में 294, दिलशाद गार्डन में 236, आईटीओ में 259, जहांगीरपुरी में 294, द्वारका सेक्टर-8 में 224, मुंडका में 282, एनएसआईटी द्वारका में 233, नेहरु नगर में 281, पंजाबी बाग में 276 समेत 24 इलाकों में हवा खराब रही। इसके साथ ही मथुरा रोड में 127, लोधी रोड में 175, डीटीयू में 159 व श्री अरविंदो मार्ग में 196 एक्यूआई मध्यम श्रेणी रहा।

यहां से शेयर करें