Rapid Rail Inauguration: पीएम मोदी ने दीवाली से पहले दिया रेपिड रेल का तौफा, नमो भारत के नाम से जानी जाएगी रेल
Rapid Rail Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने आज यानी शुक्रवार को देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने देश की पहली रैपिड रेल (Rapid Rail) नमो भारत (Namo Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर का सफर तय करेगी। ट्रेन की टाइमिंग सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रहेगी। जो अपने अंतराल पर चलती रहेंगी। खास बात है कि यह देश की पहली सबसे तेज और सस्ती ट्रेन बताई जा रही है। जो अपने यात्रियों ने ना सिर्फ कम वक्त में गंतव्य तक पहुंचाएगी बल्कि इसके लिए किराया भी काफी कम होगा।
‘नए भारत के शिल्पकार’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ साहिबाबाद में गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के प्राथमिक खंड के उद्घाटन और ‘नमो भारत’ ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर… https://t.co/6TlNo2eYyo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 20, 2023
देश की पहली नमो भारत ट्रेन की खूबियां और इस ट्रेन से किन लोगों को मिलेगा लाभ
वंदेभारत ट्रेन की सफलता पूरा देश देख रहा है। अपनी तरह की लग्जरी ट्रेनों में से एक वंदे भारत ने देश के तकरीबन हर राज्य में अपनी आमद दर्ज करा ली है। इसके फेरे से लेकर इसकी सुविधाएं रेल यात्रियों को बहुत पसंद आ रही हैं। इसके साथ ही लंबे समय से एक ऐसी ट्रेन की भी मांग की जा रही थी, जो कम वक्त में कम दूरी वालों के लिए चलाई जाए। नमो भारत रैपिड रेल इसी उम्मीद और मांग पर खरी उतरी है। इस रेल को पीएम मोदी ने खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
ये है नमो भारत रैपिड रेल की खासियत
रफ्तार में दमदारः नमो भारत रैपिड रेल की बात करें तो सबसे पहले जो बात जहन में आती है वो है इसकी रफ्तार यानी स्पीड। स्पीड के मामले में ये ट्रेन जबरदस्त है। इसे देश की सबसे तेज ट्रेनों में शुमार किया गया है। इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। हालांकि फिलहाल इसे 160 किमी प्रति घंटे से दौड़ाया जाएगा।