Noida: यमुना डूब क्षेत्र में आज यानी सोमवार को योगी का बुल्डोजर जमकर चला। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority )की ओर से बुल्डोजर ले जाकर कार्रवाई की गई। सेक्टर-151 में वर्क सर्किल 10 की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भूलेख विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
यह भी पढ़े : कुट्टू का आटा खाने से लोग हुए बीमार, लिए नमूने
नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर माफिया की ओर से फार्म हाउस को विकसित किया जाता रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी माफिया ने फार्म हाउस को विकसित करना बंद नहीं किया। इससे पहले जब यमुना में पानी काफी चढ गया तो जैसे तैसे करके यहां से लोगों को बाहर निकाला गया था। उस समय प्राधिकरण और प्रशासन ने इन्हें तोड़ की घोषणा की थी। लगातार कार्रवाई हो रही है लेकिन अपनी ऐशगाह बनाने वालों मे जरा भी डर नही है। प्राधिकरण तोड़कर जाता है ये दोबारा बना लेते है।