Latest News: योगी सरकार ने हमीरपुर के किसानों को दी बड़ी सौगात
Latest News: हमीरपुर। हमीरपुर जनपद में रबी फसलों में दलहन व तिलहन की बुवाई तेज है। वहीं ज्यादातर किसान खेतों में नमी कम होने से पलेवा कर बुवाई करेंगे। पिछले जिले की 25 समितियों सहित 35 केंद्रों में डीएपी पहुंचा दी गई है। अब डीएपी खाद की एक और रैक पारा दीप से निकल चुकी है। यह खाद भी अगले 19 अक्टूबर तक समितियों में पहुंचा दी जाएगी। इस बार महोबा आने वाली 22 हजार एमटी की पूरी रैक जनपद के किसानों के लिए है। इसके आने से खाद की किल्लत पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
Latest News:
यह जानकारी एआर सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि जनपद में खाद बीज का रैक प्वाइंट नहीं है। ऐसे में किसानों को महोबा स्थित रैक प्वाइंट से खाद की आपूर्ति सहकारिता विभाग कराता है। महोबा आने वाली रैक में हर बार दोनों जनपदों को आधी आधी खाद मुहैया कराई जाती है, लेकिन यह पहला मौका है जब सहकारिता विभाग ने अकेले एक रैक में 22 हजार एमटी डीएपी खाद का एलाटमेंट करा लिया है। ऐसे में जिले की सभी 50 समितियों, पीसीएफ केंद्रों, क्रय विक्रय समितियों, सहकारी संघों वह एग्रीजक्शनों में किसानों के लिए भरपूर मात्रा में डीएपी खाद पहुंच जाएगी। इससे अगले चार दिन बाद खाद की मारामारी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
हरेंद्र सिंह, एआर सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि अगले 19 अक्टूबर तक एक रैक डीएपी महोबा आने की संभावना है। जिसमें छह बोगी में करीब 22 हजार एमटी खाद जिले को मिलेगी। जिले की सभी समितियों में भेजी जाएगी। एक बार में भारी मात्रा में डीएपी आने से किसानों को खाद की किसी प्रकार की किल्लत नहीं होगी।
इन केंद्रों में पहुंचाई गई 900 एमटी डीएपी खाद
सहकारी समिति बेरी, कुसमरा, पौथिया, सुमेरपुर, मुंडेरा, हेलापुर, सिसोलर, बिगहना, सायर, मौदहा, बिवा़ंर, इमिलिया, गहरौली, मुस्करा, राठ, नौरंगा, मझगवां, गोहांड, जराखर, बहपुर, सरीला, बरगवां, पुरैनी, खेड़ा शिलाजीत व चंडौत, कय विक्रय समिति सुमरेपुर व क्रय विक्रय राठ, पीसीएफ के सुमेरपुर, मौदहा, कुरारा, राठ केंद्रों पर भी 25-25 एमटी खाद पहुंचाई गई है। वहीं एग्रीजक्शन के तीन केंद्रों में कुल 75 एमटी खाद मुहैया कराई गई है।
Latest News: