स्कूलों में बरती जाने वाली लापरवाही और छात्राओं के साथ छेड़-छाड़ होने की खबरें सुनी जाती हैं और दर्ज की जाती है। लेकिन कार्रवाई क्या होती है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन चुप्पी साध लेता है। सेक्टर 100 स्थित पाथवेज स्कूल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ छात्रा के साथ छेड़-छाड़ और मारपीट की गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने क्या कार्रवाई कि इसका पता नहीं चल पाया। अब पुलिस की ओर से स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है। पुलिस अब पाथवेज स्कूल पर शिकंजा कस रही है। इस मामले में थाना सेक्टर 39 में स्कूल के पाँच छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़े : Himachal Pradesh में पहली बार एफडीआर तकनीक से बनेंगी सड़कें: सुखविंदर सिंह
बता दें कि सेक्टर 100 में पाथवे स्कूल है। यहाँ 9 अक्टूबर को एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की गई। छात्रा की ओर से स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल को ईमेल के माध्यम से शिकायत की गई है। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन की ओर से शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 13 अक्टूबर को छात्रा के साथ दोबारा में अश्लीलता की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से सपर्क साधा गया तो उन्होंने उच्च मैनेजमेंट से बात करने की बात कही। कोई भी प्रबंध कइस मामले में जवाब देने से बचता रहा।